पूर्वांचल सिनेमा एंड आर्टिस्ट अवार्ड में भोजपुरी फिल्म जगत के डायरेक्टर व कलाकारों का उमड़ा जन सैलाब

मंगला तिवारी, प्रयागराज।
गोरखपुर में पूर्वांचल सिनेमा एंड आर्टिस्ट अवार्ड में भोजपुरी फिल्म जगत के कलाकारों और टेक्निशियनो को अवार्ड से सम्मानित किया गया जहा पर भोजपुरी फिल्म जगत के कई सारे नामचीन कलाकार और टेक्नीशियन आये हुए थे। अवार्ड की कड़ी में मोस्ट पॉपुलर विलेन का अवार्ड देव सिंह जी को दिया गया पॉपुलर कॉमेडियन रोहित सिंह”मटरू” जी इलाहाबाद के बेटे को बेस्ट  पर्सनालिटी मेल एक्टर जुबेर अली खान जी को बेस्ट पॉपुलर डायरेक्टर दिनेश यादव और सुनील मांझी जी को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर  विमल पाण्डेय जी को मोस्ट पॉपुलर कॉमेडियन सी पी भट्ट जी को दिया गया मोस्ट पॉपुलर एक्टर कृष्ण कुमार जी को दिया गया इनके अलावा और भी कलाकारो को अवार्ड से सम्मानित किया गया। बेस्ट मीडिया पार्टनर के अवार्ड से  हिमांशु यादव व सोनू यादव को समानित किया गया । इस कार्यक्रम को देखने के लिए लाखों की सख्या में लोग मौजूद रहे ।

Related posts

Leave a Comment