पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज परिक्षेत्र की अध्यक्षता में कानून व्यवस्था में बैठक संपन्न

प्रयागराज।
बैठक के  दौरान परिक्षेत्र प्रयागराज के समस्त जनपदों में कानून व्यवस्था, अपराध नियंत्रण एवं लंबित जांच अपराधों अनु०जाती जनजाति उत्पीड़न अपराधों तुलनात्मक के विरुद्ध गयी कार्यवाही, पुरस्कार घोषित अपराधियों के कार्यवाही, जनपद स्तर पर चिन्हित अपराधियों अद्यतन स्थिति, थानावार निरोधात्मक कार्यवाही थानावार बिटों विवरण, हेल्प पास्को एक्ट के पंजीकृत अभियोग, लंबित विवेचनाओं विवरण, आबकारी अधिनियम के अंतर्गत का विवरण, जनशिकयती प्रार्थना पत्रों निस्तारण स्थिति एवं समाधान दिवस इत्यादि संबंध समीक्षा की समस्त को आवश्यक दिशा निर्देश गए।
इसी क्रम आई०जी०आर०एस० के माध्यम प्राप्त होने शिकायतों समीक्षा एवं
उनके निस्तारण संबंध समस्त आवश्यक दिशा निर्देश गए। इस अवसर पर परिक्षेत्र प्रयागराज समस्त जनपदों कौशाम्बी, फतेहपुर एवं प्रतापगढ़ के
पुलिस अधिकारी   उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment