हटिया चौराहे पर स्थित ठाकुरद्वारा ट्रस्ट के जर्जर दो मंजिला भवन के एक हिस्से को नगर निगम ने शनिवार को ध्वस्त कर दिया। यहां बीते मंगलवार को हुए हादसे में पांच लोगों की जान चली गई थी। सुबह 11 बजे पहुंची नगर निगम की टीम एक बजे से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की। मजदूरों ने सबसे पहले मकान का बचा शेष बारजा तोड़ा। इसके बाद जेसीबी ने मंदिर से सटे हुए पुजारी घनश्याम पांडेय के जर्जर हिस्से को गिराया। कमरा, किचन और स्नानघर तोड़ दिया।
साढ़े तीन घंटे तक चली इस कार्रवाई के दौरान यातायात रोक दिया गया था, इलाके की बिजली आपूर्ति भी ठप करा दी गई थी। कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में स्थानीय लोग इकट्ठा रहे। विरोध की आशंका को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस के जवान तैनात किए गए थे। कार्रवाई में अपर नगर आयुक्त अरविंद कुमार राय, अधिशाषी अभियंता एके सिंह व अनिल कुमार मौर्या, अवर अभियंता लाल प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे। भवन में रहने वाले किसी भी किरायेदार ने मकान खाली नहीं किया था। निगम के दस्ते ने बारजा के आसपास के हिस्से को खाली करना शुरू किया तब किरायेदारों को मालूम हुआ कि बारजा व चबूतरा पर बुल्डोजर चलाए जाने की तैयारी है। भवन के एक तरफ के बारजा को ढहाने के बाद कोने में मंदिर से सटे बारजा को गिराने से पहले पुजारी घनश्याम पांडेय से कमरे का सामान निकालने के लिए कहा गया। उन्होंने सामान को निकालने में लेटलतीफी दिखाई तो अधिकारियों ने खुद ही मजदूरों से सामान निकलवा दिया।
नगर निगम की ओर से भवन की जांच कराई गई थी। जो जर्जर हिस्सा था उसपर कार्रवाई की गई है। कार्रवाई जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है। जर्जर हिस्से को गिराने के बाद वहां से मलबा भी हटा दिया गया है। जिले में अन्य जो भी जर्जर भवन हैं उनका भी सर्वे कराया जा रहा है। अगले हफ्ते से उन भवनों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। – चंद्रमोहन गर्ग, नगर आयुक्त
नगर निगम की कार्रवाई के दौरान ठाकुरद्वारा ट्रस्ट मंदिर के पुजारी घनश्याम पांडेय की आंख से आंसु निकल आए। उन्होंने कहा कि कार्रवाई में उनके मकान को पूरी तरह से ढहा दिया गया है। जबकि, घटना भवन की दूसरी ओर हुई थी। उनका हिस्सा इतना जर्जर नहीं था कि उसे ढहा दिया जाए। उनका कहना था कि उनके परिवार में दस लोग इसी मकान में तीन पीढ़ियों से रहते हैं। अब उनके मकान में सिर्फ दो छोटे-छोटे कमरे ही रह गए हैं। कहा कि अगर उन्हें मौका मिलता तो वह मकान की मरम्मत करा लेते।