नवाबगंज/ प्रयागराज। थाना नवाबगंज क्षेत्र के राजकीय ममता मूकबाधित कॉलेज कौड़िहार मे पशु चिकित्सा अधिकारी डा.आलोक कुमार पटेल ने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए मुक बाधित बच्चों को अपने हाथों से फल खिलाकर 2 अक्टूबर एवं गांधी जयंती मनाया। इस दौरान उमाशंकर त्रिपाठी, पुन्नूलाल पाल, त्रिलोकी शुक्ला, जैनुलआब्दीन ,संतोष सरोज, गौरी शंकर पटेल आदि मौजूद रहे।
पशुचिकित्सा डा.अधिकारी आलोक पटेल ने मुक बाधित बच्चों को फल वितरित किये
