रेल प्रशासन द्वारा गाज़ियाबाद स्टेशन पर एफओबी के निर्माण के कारण निम्न गाड़ियों निरस्तीकरण, आंशिक निरस्तीकरण/ओरिजिनेशन, मार्ग परिवर्तन तथा रीशेड्यूलिंग/रेग्यूलेशन करने का निर्णय लिया गया है, जिसका विवरण निम्नवत है-
- निरस्तीकरण :-
(i) गाड़ी सं. 04183 टूंडला-दिल्ली, प्रारम्भिक स्टेशन से यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि दिनांक 24.11.21 एवं 26.11.21को निरस्त रहेगी
(ii) गाड़ी सं. 04184 दिल्ली-टूंडला, प्रारम्भिक स्टेशन से यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि दिनांक 24.11.21 एवं 26.11.21 को निरस्त रहेगी
- आंशिक निरस्तीकरण:-
(i) गाड़ी सं. 04419 मथुरा-गाजियाबाद, प्रारम्भिक स्टेशन से यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि दिनांक 24.11.21 एवं 26.11.21 को साहिबाबाद तक जाएगी
(ii) गाड़ी सं. 04420 गाजियाबाद-मथुरा, प्रारम्भिक स्टेशन से यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि दिनांक 24.11.21 एवं 26.11.21 को साहिबाबाद से चलेगी
- मार्ग परिवर्तन: –
- गाड़ी सं. 14309 उज्जैन-देहरादून, प्रारम्भिक स्टेशन से यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि दिनांक 25.11.21 को परिवर्तित मार्ग हजरत निजामुद्दीन-तिलकब्रिज पैनल-ए पैनल-नोली-शामली-टपरी के रास्ते चलेगी
- गाड़ी सं. 02570 नई दिल्ली-दरभंगा, प्रारम्भिक स्टेशन से यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि दिनांक 26.11.21 को परिवर्तित मार्ग नई दिल्ली-पलवल-आगरा कैंट-भांडई-इटावा-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलेगी
- रीशेड्यूलिंग/रेग्यूलेशन : –
- गाड़ी सं. 12398 नई दिल्ली-गया, प्रारम्भिक स्टेशन से यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि दिनांक 26.11.21 को नई दिल्ली से 12.50 बजे के स्थान पर 13.55 बजे चलेगी
- गाड़ी सं. 12566 नई दिल्ली-दरभंगा प्रारम्भिक स्टेशन से यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि दिनांक 26.11.21 नई दिल्ली से 13.00 बजे के स्थान पर 14.05 बजे चलेगी
- गाड़ी सं. 12368 आनन्द विहार (ट.)-भागलपुर प्रारम्भिक स्टेशन से यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि दिनांक 26.11.21 को आनन्द विहार (ट.) से 55मिनट देर से चलेगी
- गाड़ी सं. 18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश प्रारम्भिक स्टेशन से यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि दिनांक 24.11.21 साहिबाबाद. 25 मिनट देर से चलेगी