नसीर पुरुष एकल में चैंपियन, एजीयूपी ए के खुर्शीद उपविजेता

वेटरन वर्ग का खिताब अमरेंद्र के नाम

उत्तर क्षेत्रीय भारतीय लेखा एवं लेखा परीक्षा कैरम प्रतियोगिता

खेल संवाददाता

प्रयागराज। दिल्ली बी के मोहम्मद नसीर ने एजीयूपी ए के खुर्शीद हसन को हराकर उत्तर क्षेत्रीय भारतीय लेखा एवं लेखा परीक्षा कैरम प्रतियोगिता में पुरुष एकल वर्ग का खिताब जीत लिया। वेटरन वर्ग में यूपी ए के अमरेंद्र श्रीवास्तव चैंपियन बने।
एजीयूपी के नवनिर्मित सभागार में बुधवार को खेले गये पुरुष एकल के फाइनल में नसीर ने 21-2, 21-18 से जीत दर्ज की। सेमीफाइनल में खुर्शीद हसन ने दिल्ली बी के समीर भार्गव को 25-3, 25-2 से और नसीर ने यूपी बी के दाउद को 23-11, 25-0 से हराया। क्वार्टर फाइनल में खुर्शीद हसन ने रमाकांत को, समीर भार्गव ने सत्येंद्र कुमार को, दाउद ने निधि कुमार को और नसीर ने मजहर जिया को हराया।
वेटरन फाइनल में अमरेंद्र श्रीवास्तव ने उत्तराखंड के पुष्पेंद्र को 16-16, 24-8 से हराया।
मुख्य अतिथि प्रधान महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) राम हित एवं विशिष्ट अतिथि महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) ने पुरस्कार वितरित किये। वरिष्ठ उपमहालेखाकार आरके खरे ने अतिथियों का स्वागत, कल्याण अधिकारी एचएल सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित एवं कल्याण सहायक, संजय भट्टाचार्य और विनोद कुशवाहा ने कार्यक्रम का संचालन किया।
इस मौके पर राम अवतार, राम कृपाल, आरएस तिवारी, अरुण कुमार, अरशद इदरीस एलएम सिंह आदि मौजूद।

Related posts

Leave a Comment