नगर निगम परिसर में नगर आयुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन व नगर आयुक्त को दिया ज्ञापन

नगर निगम द्वारा बनाए गए गरीबों के शौचालय को सीवर लाइन से जोड़ने तथा अमृत योजना से गरीबों के घर लगाये गये नल में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन एवं ज्ञापन
आज दिनांक 06-9-2022 को 11 बजे ग़ीन इंडिया फाउंडेशन एवं सर्वदलीय पार्षद पूर्व पार्षद जन कल्याण संस्था प्रयागराज के तत्वावधान में समाधान दिवस के अवसर पर नेवादा राजापुर मलिन बस्ती के गरीबों के शौचालय को सीवर लाइन से जोड़ने तथा अमृत योजना के तहत गरीबों के घरों में पानी पीने के लिए लगाए गए नल में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग को लेकर नगर निगम परिसर में नगर आयुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन किया और जलकल विभाग के महाप्रबंधक श्री कुमार गौरव की उपस्थिति में नगर आयुक्त श्री चंद्र मोहन गर्ग को ज्ञापन दिया और ज्ञापन के माध्यम से पूर्व वरिष्ठ पार्षद शिवसेवक सिंह एवं समाजसेवी अनुराधा ने नगर आयुक्त महोदय को अवगत कराया कि खुले में शौच करने से शहर को मुक्त करने की योजना के तहत नगर निगम ने नेवादा राजापुर के मलिन बस्ती में नागरिकों को 8000 रूपया देकर शौचालय बनवाया था किन्तु न तो सीवर लाइन से जोड़ा गया और न ही सेप्टिक टैंक बनाया गया, ऐसे हालात में मलिन बस्ती के निवासी खुले में शौच करने के लिए मजबूर हैं। जिससे वायु प्रदूषण फैल रहा है और मानव स्वास्थ्य को खतरा पैदा हो गया है। अतः अतिशीघ्र मलिन बस्ती के शौचालय को सीवर लाइन से जोड़ना सुनिश्चित कराना तथा अमृत योजना के तहत पानी पीने के लिए जिनके घर नल का कनेक्शन नहीं है ‌उन गरीबों के घरों में लगाये गये नल में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करना अतिआवश्यक समझते हुए आवश्यक कार्यवाही कराने की मांग है। उपरोक्त दोनों समस्याओं के समाधान शीघ्र कराने के लिए नगर आयुक्त श्री चंद्र मोहन गर्ग ने महाप्रबंधक श्री कुमार गौरव को निर्देशित किया है।
उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व वरिष्ठ पार्षद एवं सर्वदलीय पार्षद पूर्व पार्षद जन कल्याण संस्था प्रयागराज के अध्यक्ष शिवसेवक सिंह, ग्रीन इंडिया फाउंडेशन की संयोजक समाजसेवी अनुराधा , वरिष्ठ पार्षद कमलेश ‌सिंह‌ अशोक सिंह , रंजन कुमार, श्रीमती धन्नो देवी ‌,कु जूली , संजय भारतीय , रेखा ,आशा , आरती , भास्कर , सुमन , रीता आदि उपस्थित रहे,शिवसेवक सिंह पूर्व वरिष्ठ पार्षद एवं अध्यक्ष सर्वदलीय पार्षद पूर्व पार्षद जन कल्याण संस्था प्रयागराज।

Related posts

Leave a Comment