नैनी,कटरा एवं अल्लापुर जोन में कुर्की की कार्यवाही
प्रयागराज।
नगर आयुक्त नगर निगम, प्रयागराज के निर्देशानुक्रम में गृहकर वसूली के सम्बन्ध मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पी0के0द्विवेदी द्वारा निरन्तर समीक्षा की जा रही है। शहर क्षेत्र के कमर्शियल भवनों पर गृहकर की धनराशि बकाया होने पर एवं उनकी वसूली सुनिश्चित न किये जाने पर समस्त राजस्व निरीक्षकों को निर्देश दिया गया कि वे अधिनियम के प्राविधानों के अनुसार बड़े बकायेदारों पर सख्ती पूर्वक कार्यवाही करें। सभी राजस्व निरीक्षक अपने-अपने वार्डों में नगर निगम द्वारा निर्धारित अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत/प्रयास द्वारा नगर निगम प्रयागराज के वित्तीय संसाधनों में सबसे प्रमुख गृहकर की धनराशि को हर-हाल में वसूलयावी सुनिश्चित कराएं। इसी क्रम में जोनल कार्यालय नैनी अल्लापुर एवं कटरा में जोनल कर अधीक्षकों द्वारा अभियान में सख्ती दिखाते हुए कई बडे़ बकायेदारों/भवन स्वामियों के भवन पर कुकी की कार्यवाही की गयी, निगम प्रशासन के सख्ती को देखते हुए भवन स्वामियों द्वारा आनन-फानन में बकाया धनराशि पोस्ट डेटेट चेक के माध्यम से जमा कराया गया। जिससे जोनल कार्यालय कटरा, अल्लापुर तथा नैनी से धनराशि रू0-25.00 लाख निगम कोष में जमा कराया जा सका।
मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पी0के0 द्विवेदी द्वारा कर अधीक्षकों एवं राजस्व निरीक्षकों को स्पष्ट रूप से कहा गया कि लक्ष्य के सापेक्ष वसूली करने के लिए सभी राजस्व निरीक्षक किसी भी दशा में निर्धारित लक्ष्य से कम गृहकर की वसूली स्वीकार नही की जायेगी, एवं वसूली कार्यवाही में लापरवाही करने वाले कर्मचारी केे विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जायगी।
वसूली के दौरान कटरा के कर अधीक्षक श्रीमती मोनिका रस्तोगी, अल्लापुर से कर अधीक्षक झम्मन सिंह, राजस्व निरीक्षक कमलेश पाण्डेय व अन्य कर अधीक्षकों के साथ नगर निगम की वसूली टीम मौके पर डटे रहे।