यागराज|
नगर निगम प्रयागराज, के नव-सृजित क्षेत्र में स्थित प्रयागराज विकास प्राधिकरण, आवास विकास कालोनियों के साथ-साथ प्राईवेट कालोनियों, आपर्टमेन्टों, संस्थाओं, बाजारों, फैक्ट्रीयों आदि पर वर्ष 2023-24 में किये गये मैनुअल सर्वेक्षण के आधार पर प्रस्तावित की गयी प्रति वर्गफुट मासिक किराया दरों का विगत वर्ष प्रकाशन करते हुए उनपर आपत्तियां आमत्रित की गयी थी। विभिन्न नागरिक संगठनों एवं भवन स्वामियों द्वारा प्राप्त करायी गयी आपत्तियों का जोनल अधिकारियों द्वारा सम्यक सुनवाई करते हुए यथोचित किराया दरें अन्तिम प्रकाशन हेतु प्राप्त करायी गयी हैं। इसके साथ ही कुछ पार्षदगण एवं नागरिकों द्वारा सभी क्षत्रों की आपत्तियां एक पत्र के माध्यम से करायी गयी थी जिनका मुख्यालय स्तर पर सम्बन्धित पार्षदगण की उपस्थिति में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी द्वारा सुनवाई करते हुए निस्तारण सुनिश्चित करते हुए उक्त सभी विस्तारित क्षेत्र के 20 वार्डों के मासिक किराया दरों को अन्तिम प्रकाशन हेतु नगर आयुक्त, नगर निगम प्रयागराज को प्रतिवेदित की गयी जिससे समुचित नागरिक सुविधा प्राप्त प्राईवेट कालोनियों, आपर्टमेन्टों, संस्थाओं, बाजारों फैक्ट्रीयो औद्योगिक क्षेत्र, व्यवसायिक शिक्षण संस्थओं आदि पर कर की गणना करते हुए नोटिस आदि जारी करने हेतु नगर आयुक्त, नगर निगम प्रयागराज से अनुमोदनोंपरान्त अन्तिम रूप से प्रकाशित की जा रही है।