प्रयागराज । नगर-निगम द्वारा 24/5/2024 को आखरी बार मतदाता को जागरूक करने का सफल प्रयास अल्लापुर के रामलीला मैदान में सम्मानित लोगो को एकत्र कर दिनांक 25/5/024 को होने वाले मतदान के लिए शानदार जादू के कार्यक्रम के माध्यम से लोगो को शपथ दिलाकर गाड़ियों में प्रचार के माध्यम से नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी, जोनल अधिकारी, अल्लापुर ब्यापार मंडल से परिवार के प्रत्येक सदस्य से वोट डालने की अपील किया।वहीं नगर-निगम स्वच्छता ब्राण्ड एम्बेसडर निर्वाचन आयोग के स्वीप आई कान अन्तराष्ट्रीय कलाकार राजेन्द्र कुमार तिवारी दुकानजी के मतदाता जागरूकता स्लोगन लिखे परिधान पहनकर कर लोगों को जागरूक करते हुए कहा-मत प्रतिशत को बढ़ाकर प्रयागराज का एक अलग रिकार्ड बनाएं और अपने कर्तव्य जिम्मेदारी का पालन कर एक वोट अवश्य डालें। जो हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है। इस कार्यक्रम में सूचना जनसंपर्क अधिकारी निर्वाचन आयोग के अधिकारी दूरदर्शन की टीम के माध्यम से आखरी प्रयास को सफल कर 25 मई को सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो ।एक वोट राष्ट्र के हित के लिये जरूर करें। उपस्थित लोगो में रामलीला कमेटी महासंघ के दुर्गेश दूबे, भारतीय सांस्कृतिक परिषद के सतीश गुप्त,मन्नू,मां भारती विद्या मंदिर स्कूल के प्रबन्धक सुधीर द्विवेदी,ब्यापार मंडल के मिश्रा के अलावा अनेक गणमान्य लोग एवं नगर-निगम के सभी सफाई कर्मचारी उपस्थित थे।
नगर निगम का आखरी सफल प्रयास बस एक कीमती वोट आज अवश्य दे
