प्रयागराज।
नगर आयुक्त नगर निगम प्रयागराज द्वारा वाढ प्रभावित क्षेत्रों में पानी लैटने के उपरान्त समुचित साफ-सफाई हेतु निरन्तर आदेशित किया जाता रहा है। उक्त के दृष्टिगत दिनांक 20.09.2024 को प्रयागराज के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने हेतु औचक निरीक्षण चन्द्र मोहन गर्ग, नगर आयुक्त प्रयागराज द्वारा किया गया।
नगर आयुक्त द्वारा सर्वप्रथम पत्रकार कालोनी कछार, अशोक नगर नेवादा कछार क्षेत्र तथा छोटा बघाड़ा क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। बाढ ग्रस्त क्षेत्रों में कुछ नालियॉ तथा सड़क ध्वस्त हो गयी थी जिसके लिए मुख्य अभियन्ता सतीश कुमार को निर्देशित किया गया कि नालिंया व सड़क मरम्म कार्य कराया जाए। साथ ही इन कछार क्षेत्रों में खाली पडे़ प्लाटों, तथा भवनों के बेसमेन्ट में रूके पानी को पम्प लगा कर निकालने के आदेश अधिशाषी अभियन्ता को दिये गये, साथ ही इन क्षेत्रों में पशुपालकों द्वारा डेलियों का संचालन भी पाया गया। नगर आयुक्त द्वारा पशुचिकित्सक कल्याण अधिकारी एवं अपर नगर आयुक्त (ए) को निर्देशित किया गया कि डेरीमालिकों को नाटिस निर्गत करते हुए डेरी को हटवाया जाए। सभी बाढ़़ग्रस्त क्षेत्रों में जी0वी0पी0 की साफ-सफाई कराते हुए क्लीन कराया जाए। थार्नहिल रोड पर अत्यधिक वेण्डर के कारण तथा अतिक्रमण के कारण असमस जाम की स्थिती बनी रहती है जिसे अतिक्रमण मुक्त किये जाने हेतु नगर निगम ई0टी0एफ0 की टीम को निर्देशित किया गया। सम्पूर्ण निरीक्षण के दौरान समबन्धित अधिशाषी अभियन्ता तथा अवर अभियन्ता उपस्थित नही पाये गये। इस प्रकार की लापरवाही के कारण नगर आयुक्त द्वारा रोष व्यक्त करते हुए मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया कि सम्बन्धित अवर अभियन्ता एस0के0मिश्र का वेतन रोकने साथ ही अधिशाषी अभियन्ता अनिल मौर्या को कारण बताओ नोटिस निर्गत किया जाए। इसके साथ ही नगर आयुक्त द्वारा सभी जोनल अधिकारी एवं सफाई एवं खाद्य निरीक्षको को बाढ़गस्त क्षेत्रों में बाढ का पानी लौटने के उपरान्त खाली प्लाटों तथा बेसमेन्टों से जल निकासी का कार्य, फॉगिंग कार्य तथा सम्पूर्ण क्षेत्रों की नियमित रूप से साफ-सफाई कारते हुए चूना, मैलाथियान एवं कीटनाशक दवाओं का छिड़काव नियमित रूप से कराये जाने के निर्देश दिये गये।