नगर आयुक्त ने किया नाला सफाई का निरीक्षण, दिया आवश्यक निर्देश

प्रयागराज।
आगामी वर्षा ऋतु के निकट एवं ससमय नाला सफाई के दृष्टिगत नगर आयुक्त  चन्द्र मोहन गर्ग, नगर निगम, प्रयागराज द्वारा  दिनांक 15 जून 2024 को नगर निगम स्वास्थ्य विभाग तथा जनकार्य विभाग के द्वारा सफाई कराये जा रहे नाले का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अपर नगर आयुक्त  दीपेन्द्र यादव, मुख्य अभियन्ता  सतीश कुमार, नगर स्वास्थ्य अधिकारी  अभिषेक सिंह, अवर अभियन्ता राम सक्सेना, क्षेत्रीय सफाई एवं खाद्य निरीक्षक तथा सम्बन्धित फर्म के ठेकेदार आदि उपस्थित हुए।
सर्वप्रथम नगर आयुक्त द्वारा राजपुर म्योर रोड के नाले का निरीक्षण किया गया इस दौरान नाले का सफाई कार्य मैनुअल कराया जा रहा था। मुटठीगंज नगर महापालिका स्कूल के पास का नाला इस नाले पर सफाई हुई थी लेकिन शिल्ट उठा हुआ नही पाया गया। नगर आयुक्त द्वारा मुख्य अभियन्ता तथा अवर अभिन्ता को तत्काल मलवा/शिल्ट उठाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
घोबी घाट का नाला के निरीक्षण के दौरान कार्य धीमी प्रगति से होता हुआ पाया गया नगर आयुक्त द्वारा मुख्य अभियन्ता तथा अवर अभियन्ता को निर्देशित किया कि नाला सफाई की प्रगति प्रतिदिन चेक करते हुए सूचित करे साथ ही सम्बन्धित फर्म को मैनपावर बढाकर कार्य कराये जाने के निर्देश दिये गये।
80 फिट रोड का नाला अल्लापुर साफ पाया गया। 60 फिट रोड अल्लापुर के नाले पर नाला सफाई कार्य होता हुआ पाया गया कुछ स्थानो पर पक्के स्लैब के कारण नाला सफाई में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा था जिससे मशीन से नाला सफाई का कार्य नही हो पर रहा था। नगर आयुक्त द्वारा मुख्य अभियन्ता तथा अवर अभियन्ता को निर्देशित किया जिन स्थानों पर स्लैक के कारण सफाई कार्य में बाधा उत्पन्न हो रहा है स्लैब को तोडते हुए सफाई कार्य कराया जाए तथा तोड़े गये स्लैब पर पटिया रखा जाए जिसे उसे कभी-भी हटाकर मशीनो से भी सफाई कार्य कराया जा सके।
मोरीगेट नाले के निरीक्षण के दौरान नाले की दीवार की जगहों से टूटी/छतिग्रस्त पायी गयी तथा सफाई कार्य कराया जा रहा था। नगर आयुक्त द्वारा मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया की नाले की दीवार की मरम्मत कराये जाने के साथ ही सफाई कार्य हेतु मैनपावर बढ़ाया जाए। डंडिया का नाले पर मशीन तथा मैनपावर से कराया जाता हुआ पाया गया। चाचर नाला बलुआघाट तथा साजन कबाड़ी का नाला के निरीक्षण के दौरान कार्य मैनुअल ही कराया जाता पाया गया।
नगर आयुक्त द्वारा अपर नगर आयुक्त, मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया कि अधिशाषी अभियन्ता, अवर अभियन्ता तथा क्षेत्रीय सफाई एवं खाद्य निरीक्षको की नाला सफाई सम्बन्धित कार्य की समीक्षा करते हुए अधोहस्ताक्षरी को सूचित करे तथा पहले कौन सा नाला सफाई कराया जाना अतिआवश्यक है उसकी कार्ययोजना बनाते हुए तत्काल कार्य कराया जाए।  साथ ही नाला सफाई कार्य में लगे हुए सम्बन्धित फर्म से भी समनव्यय स्थापित करते हुए किसी भी समस्या का निस्तारण ससमय कराया जा सके। इसके अतिरिक्त नगर आयुक्त द्वारा नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया गया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रतिदिन 10 से 15 नालों सफाई की प्रगति आख्या से अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराना सुनिश्चित करें।

Related posts

Leave a Comment