धुंध और कम तापमान के बीच देश में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार गंभीर श्रेणी में बना हुआ है। दीपावली के बाद छठ महापर्व पर भी खूब पटाखे जले। छठ के समापन वाले दिन सूर्य को अर्ध्य देने तक ज्यादातर छठ घाटों पर जमकर पटाखे जलाए गए। आज भी दिल्ली-एनसीआर में एयर इंडेक्स वापस गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। सफर इंडिया के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 360 के करीब दर्ज किया। राजधानी आज सुबह प्रदूषण की चादर से ढकी रही। इससे पहले सफर इंडिया ने अपने पूर्वानुमान में बताया था कि अभी अगले दो-तीन दिन वायु प्रदूषण की स्थिति बरकरार रहने के आसार है। बता दें कि दिल्ली-यूपी, हरियाणा और बिहार के कई इलाकों में वायु प्रदूषण का स्तर आज भी गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। तो आइए जानते हैं कि किन इलाकों में गंभीर स्थिति है।दिल्ली के अशोक विहार में एक्यूआई का स्तर 473 रहा वहीं आनंद विहार में 489 दर्ज किया गया है। इसके अलावा आईटीओ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 467 रहा तो वजीरपुर में 492 दर्ज हुआ है। यहां पर स्थित पर विवेक विहार में 484 एक्यूआई दर्ज किया गया।उत्तर प्रदेश में भी वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। यहां पर स्थित आगरा (ताजनगरी) में भी स्थिति गंभीर रही। यहां पर स्थित मनोहरपुर में आज सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स 392 दर्ज हुआ, जो बहुत खराब श्रेणी में है। वहीं बुलंदशहर के यमुनापुरम में वायु प्रदूषण का स्तर 480 दर्ज हुआ।
Related posts
-
पहलगाम अटैक के बाद अब कुलगाम में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़
पहलगाम हमले के एक दिन बाद जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के... -
‘भारत को डराया नहीं जा सकता, हम जोरदार जवाब देंगे’, बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, भारतीय वायु सेना... -
19 अप्रैल को होने वाला था PM मोदी का दौरा, अचानक किया गया रद्द
पहलगाम की खूबसूरत बैसरन घाटी, जो एक दिन पहले तक पर्यटकों से गुलजार थी, अब सुरक्षाकर्मियों...