कौड़िहार।मां वैष्णवी नवयुवक दुर्गा पूजा कमेटी द्वारा कौड़िहार बाजार आलू मंडी मे दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया है जिसमें भारी संख्या में भक्तो की भीड़ उमड़ रही है राजू पाल मंडल अध्यक्ष भाजपा कौडिहार,द्वारा मां की आरती की गई । अभिषेक केशरवानी, अनिल केसरवानी, रवि केसरवानी ग्राम प्रधान ,दिनेश यादव ,विजय केसरवानी ,धीरू केसरवानी ,विवेक केसवानी , रज्जन केसरवानी, संजीव केसरवानी, राहुल कसेरा कंचन केसरवानी तथा कमेटी के सभी सदस्य एवं समस्त ग्राम वासियों उपस्थित रहें।
दुर्गा पूजा में उमड़ रही भक्तों की भीड़
