प्रयागराज 2 जनवरी,2021।समदरिया स्कूल ऑफ स्पेशल एजुकेशन में शनिवार को मूक बधिर दिव्यांग बच्चों ने नये साल का जश्न मनाया।उनके द्वारा प्रस्तुत सुन्दर लोकनृत्यों तथा लोकगीतों ने कार्यक्रम में समा बांधा।सोशल डिस्टेंसिङ्ग का पालन प्रत्येक प्रतिभागी के लिये आवश्यक रहा वहीं अतिथियों द्वारा स्वेटर तथा जैकेट का वितरण भी किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण अधिकारी नन्दकिशोर याज्ञिक ने कहा कि दिव्यांगजनों की प्रगति में मुख्य बाधा उनकी दिव्यांगता नहीं बल्कि समाज की नकारात्मक सोच है।समाज को जागरूक होने की जरूरत है।दिव्यांग जनों के अधिकारों व अवसरों को महत्व देना होगा। उन्होंने सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं की चर्चा की तथा आह्वान किया कि दिव्यांग जनों के बीच में यह सूचनाएं प्रसारित होनी चाहिए ताकि बड़ी संख्या में दिव्यांगजन लाभान्वित हो सकें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उच्च न्यायालय इलाहाबाद के वरिष्ठ अधिवक्ता विपुल कुमार मित्तल ने कहा कि दिव्यांग बच्चों में प्रतिभा होती है उन्हें प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है।विशिष्ट अतिथि के रूप में आर्य कन्या पीजी कॉलेज की प्राचार्य डॉ रमा सिंह ने बताया कि विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए भी दिव्यांगजनो के प्रति समाज में सकारात्मक भाव बनाना होगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुआ।मूक बधिर छात्रा साक्षी पाण्डेय, सुप्रिया तथा अभिषेक शर्मा द्वारा प्रस्तुत लोकनृत्य काफी सराहनीय और कौतूहलपूर्ण रहा वहीं नेत्रहीन धीरज यादव द्वारा प्रस्तुत भावपूर्ण लोकगीत ने लोगों को द्रवित कर दिया।इस दौरान अतिथियों द्वारा दिव्यांग बच्चों को स्वेटर तथा जैकेट भेंट कर उत्साहवर्द्धन किया गया।
अतिथियों का स्वागत संस्थान के निदेशक डॉ0मणि शंकर द्विवेदी द्वारा किया गया।कार्यक्रम का संचालन डॉ0अम्बिका पाण्डेय तथा आभार ज्ञापन पी0 के0 तिवारी द्वारा किया गया।इस अवसर पर समाजसेवी दिनेश तिवारी, डॉ0 मधुकराचार्य त्रिपाठी, डॉ0कविता मिश्रा,डॉ0विमला मिश्रा, राजेश शुक्ल, डॉ0सुनीता खरे, राघवेंद्र प्रताप सिंह, मोहम्मद इसराइल उर्फ पप्पू,संजय विश्वकर्मा, जनार्दन पाठक लक्ष्मी नारायण शुक्ला आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।