बंगाल के प्रतिभाशाली विकेट कीपर-बल्लेबाज अभिषेक पोरेल दिल्ली कैपिटल्स के लिए चोटिल ऋषभ पंत की जगह ले सकते हैं। वहीं, मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान इस आईपीएल में नए अवतार में नजर आने जा रहे हैं। वह दिल्ली कैपिटल्स के कुछ मैचों में विकेट कीपर की भूमिका निभाते नजर आएंगे। अगर सरफराज इस भूमिका में फिट बैठ गए तो उन्हें बतौर विकेट कीपर-बल्लेबाज जारी रखा जाएगा। ऐसे में अभिषेक पोरेल को मौका मिलेगा।
पहला मैच नहीं खेल पाएंगे लिविंगस्टोन
इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन आईपीएल के आगामी सत्र में पंजाब किंग्स के लिए पहला मैच नहीं खेल पाएंगे। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने लिविंगस्टोन को घुटने की चोट से उबरने के बाद अभी तक फिटनेस क्लीयरेंस नहीं दिया है। लिविंगस्टोन को यह चोट दिसंबर में लगी थी। पंजाब की टीम को अपना पहला मैच एक अप्रैल को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ खेलना है। उन्हें पिछले साल स्वदेश में ‘द हंड्रेड’ लीग में खेलने के दौरान भी टखने में चोट लगी थी।
बुमराह का होगा विकल्प घोषित
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और वनडे विश्वकप को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया के शीर्ष क्रिकेटरों को आईपीएल के कुछ मैचों में आराम दिया जा सकता है। कप्तान रोहित शर्मा को लेकर मुंबई इंडियंस के कोच मार्क बाउचर ने बुधवार को स्पष्ट कर दिया कि उन्हें रोहित को आईपीएल के एक से दो मैचों के लिए आराम देने में कोई दिक्कत नहीं है। अगर ऐसा होता है तो इस दौरान सूर्यकुमार यादव के कप्तान बनाए जाने की संभावना है। वहीं रोहित शर्मा ने साफ कर दिया कि जसप्रीत बुमराह के इस आईपीएल में खेलने की उम्मीद नहीं है। उनके विकल्प की घोषणा जल्द की जाएगी।
बीसीसीआई ने जून में होने वाले टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और वनडे विश्वकप को ध्यान में रख आईपीएल टीमों को शीर्ष क्रिकेटरों के वर्कलोड पर ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं। रोहित दोनों ही आयोजनों के लिए टीम के कप्तान होंगे और वह पिछले दो सालों में चोटिल भी रहे हैं। उनका चोटों से वास्ता रहा है। रोहित ने अब तक अपनी कप्तानी में कोई बड़ी ट्रॉफी भी नहीं जीती है। वह टेस्ट चैंपियनशिप जीतने का कोई मौका नहीं छोडऩा चाहेंगे। यही कारण है कि बीसीसीआई पर उनकी विशेष नजर है।
रोहित ने कहा-बुमराह की कमी खलेगी
रोहित शर्मा ने पुष्टि की कि मुंबई इंडियंस जसप्रीत बुमराह के विकल्प की घोषणा करेगी। रोहित कहते हैं कि बुमराह का नहीं खेलना बहुत बड़ा झटका है, लेकिन टीम इसकी पूर्ति करने की कोशिश करेगी। उनके पास इस बार इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफरा आर्चर का विकल्प है, जो 145 की गति से गेंद फेंकते हैं। पिछली बार जोफरा चोट के कारण मुंबई के लिए उपलब्ध नहीं थे। रोहित ने कहा कि बुमराह नहीं खेल रहे हैं, लेकिन यह किसी युवा क्रिकेटर केलिए बड़ा अवसर होगा।