दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग गेंदबाजों से निराश

दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने कहा कि लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ 50 रन की हार में खराब क्षेत्ररक्षण के अलावा गेंदबाजों ने भी निराश किया जिनकी गेंदों पर कुछ ज्यादा ही छक्के पड़े। दिल्ली के खिलाफ लखनऊ के बल्लेबाजों ने 16 छक्के लगाए। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज कायेल मेयर्स का शुरुआत में कैच भी छोड़ा। मेयर्स ने बाद में 38 गेंदों पर 73 रन की अहम पारी खेली जिसमें सात छक्के शामिल रहे।

पोंटिंग ने कहा कि लखनऊ ने उनकी उम्मीद से अधिक का स्कोर बनाया क्योंकि उनके गेंदबाजों का प्रदर्शन खराब रहा। शुरुआती चार ओवरों में हमारा क्षेत्ररक्षण भी खराब रहा। मैच की बात करें तो लखनऊ सुपर जाएंट्स ने धमाकेदार अंदाज में आईपीएल के 16वें सीजन में अपने सफर की शुरुआत की। लखनऊ की दिल्ली के खिलाफ आईपीएल में यह लगातार तीसरी जीत है। अब तक उसे हार का सामना नहीं करना पड़ा है। लखनऊ ने पिछले सीजन में दिल्ली को लगातार दो मैचों में हराया था।

दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। लखनऊ ने 20 ओवर में छह विकेट पर 193 रन बनाए। जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 143 रन ही बना सकी। लखनऊ की टीम अब तीन अप्रैल को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलेगी। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स का अगला मुकाबला चार अप्रैल को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस से होगा।

194 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर के अलावा कोई भी बल्लेबाज देर तक क्रीज पर नहीं टिक सका। वॉर्नर ने अंत तक संघर्ष किया। उन्होंने 48 गेंद पर 56 रन बनाए। इस दौरान सात चौके लगाए। रिले रूसो ने 20 गेंद पर 30 रन, अक्षर पटेल ने 11 गेंद पर 16 रन, पृथ्वी शॉ ने नौ गेंद पर 12 रन बनाए। इन चारों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया।

Related posts

Leave a Comment