दमाशों ने एक ही रात मे दो दुकानों से उडाये नकदी व कीमती माल, केस

 प्रतापगढ़। कोतवाली क्षेत्र के सगरा सुंदरपुर बाजार मे अज्ञात बदमाशों ने अग्रेंजी शराब की दुकान समेत दो प्रतिष्ठानों मे चोरी की वारदात से हडकंप मच गया। कोतवाली के हंडौर गांव निवासी प्रदीप सिंह ने दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती तेरह फरवरी की रात अज्ञात बदमाशों ने बाजार स्थित उसके प्रतिष्ठान की दीवार काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। बदमाशो ने दुकान मे रखे तीस हजार के साथ मशीन, स्पीकर, लैपटॉप आदि लाखों के कीमती सामान उडा लिये। तहरीर मे बगल स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान से भी बदमाशो द्वारा अटठाईस हजार रूपये नकदी समेत पांच पेटी शराब व कम्प्यूटर आदि पर हाथ फेर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने शनिवार की रात चोरी की दोनो घटनाओ को लेकर अज्ञात बदमाशो के खिलाफ केस दर्ज किया है। चोरी की घटनाओं को लेकर कोतवाल का कहना है केस दर्ज किया गया है, शीघ्र ही घटनाओं का खुलासा किया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment