प्रयागराज। ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर काॅलेज गंगापुरी, रसूलाबाद, प्रयागराज के रज्जू भैया सभागार में महिला सुरक्षा जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ थाना शिवकुटी के एस.एच.ओ. श्री मनीष कुमार त्रिपाठी, एस.आई. मनोज सिंह, शिव जी गुप्ता व आरक्षी श्रवण कुमार एवं महिला आरक्षी राखी ने किया।
एसएचओ मनीष कुमार त्रिपाठी ने महिला सुरक्षा हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बनाए गए एंटी रोमियो स्कॉट पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सबको किसी भी प्रकार की जनधन की हानि न हो हम पूरी तरह से सुरक्षित रहें इसके लिए महिला सुरक्षा के लिए बनाए गए हेल्पलाइन नंबर 112 या 1090 पर शिकायत कर समाधान प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही यह भी बताया कि प्रत्येक थाने में एक महिला डेस्क की भी स्थापना की गई है जहां पर 24 घंटे महिला आरक्षी सहायता के लिए उपलब्ध रहते हैं और वहां पर अपनी शिकायत दर्ज कर समाधान प्राप्त कर सकते हैं तथा छात्र छात्राओं से अभी अनुरोध किया कि अपने अभिभावकों से सेकंड हैंड मोबाइल किसी से भी ना खरीदने के लिए कहा यदि फिर भी खरीदते हैं तो उसका बिल अवश्य लें। उन्होनें छात्र/छात्राओं से स्वयं, अपने परिवार के सदस्यों व समाज के लोगों सरकार द्वारा बनाए गए नियमों को बताने व पालन कराने का आग्रह किया। जिससे भावी दुर्घटनाओं से लोगों को बचाया जा सके।
प्रधानाचार्य युगल किशोर मिश्र जी ने आभार ज्ञापित करते हुए छात्र-छात्राओं से SHO मनीष कुमार त्रिपाठी जी द्वारा बताए गए मुख्य बातों को ध्यान रखते हुए स्वयं व अपने अभिभावकों से भी पालन कराने के लिए कहा।
कार्यक्रम के इस अवसर पर विजय सिंह, तपन सिंह, वेद गिरी, बेविका राय एवं छात्र छात्रा उपस्थित रहे।