आई०जी० प्रयागराज डॉ० राकेश सिंह ने भी करायी जाँच
प्रयागराज: 25 जनवरी 2022 : एनएबीएच सर्टिफाइड जीवन ज्योति हॉस्पिटल में 25 जनवरी मंगलवार को निशुल्क हड्डियों का जांच शिविर आयोजित किया गया। जीवन ज्योति हॉस्पिटल की निदेशक व आई०वी०एफ० विशेषज्ञा डॉ वंदना बंसल व एडवांस्ड लेप्रोस्कोपी व कैंसर सर्जन डॉ अर्पित बंसल के निर्देशन में इस शिविर में 90 से ऊपर लोगों का निशुल्क बोन मिनिरल डेंसिटी टेस्ट किया गया। इस टेस्ट से हाड़ियों में कैल्शियम के स्तर का पता चलता है व आगे आने वाले दिनों में हाड़ियों व जोड़ों में किस तरह की समस्या हो सकती हो उसके बारे में पता लग सकता है जिससे की समय रहते लोग अपना उपचार करवा लें व अपना खान पान व जीवनशैली में बदलाव कर लें। इस अवसर पर आई०जी० प्रयागराज डॉ० राकेश सिंह ने भी अपनी जाँच करायी। बीएमडी टेस्ट में कई महिलाओं का कैल्शियम स्तर कम पाया गया व उनको चिकिसकों द्वारा उचित सलाह दी गयी। पैथकाइंड लैब्स के सहयोग से आयोजित इस शिविर में कई बुज़ुर्ग मरीज़ों ने भी अपनी जांच करवाई। ज़्यादातर बड़ी उम्र के मरीज़ों में गठिया, जोड़ों में दर्द, गाउट, हड्डियों में सूजन, जकड़न आदि की समस्या पायी गयी। सभी को उचित परामर्श दिया गया। शिविर का आयोजन कोरोना के सभी नियमों के साथ हुआ।