प्रयागराज।पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज सिद्वार्थ शंकर मीणा द्वारा त्योहारों के दृष्टिगत चलाये जा रहे संदिग्ध व्यक्तियों/वस्तुओं की चेकिंग व तलाश वांछित अपराधीगण के अभियान के अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी रेलवे प्रयागराज अमित कुमार श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक जीआरपी प्रयागराज राममोहन राय के कुशल नेतृत्व मे गठित टीम के द्वारा जीआरपी चौकी रामबाग एवं आरपीएफ पोस्ट रामबाग द्वारा दौराने चेंकिग दो शातिर किस्म के अपराधी राकेश कुमार निषाद पुत्र सवालिया निषाद निवासी तिवारी का पुरवा थाना महेवाघाट जिला कौशांबी व हाफिजुर्रहमान पुत्र अब्दुल रहमान निवासी दुलहीपुर क्लास । जिला चंदौली थाना मुगलसराय को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से मुकदमे से सम्बन्धित चोरी के सम्पत्ति के विक्री के नगद 3000/- रु0 तथा चोरी के 02 अदद टच स्क्रीन एण्ड्रोइड मोबाइल भिन्न-भिन्न कम्पनियो के जिन्हे रेलवे स्टेशन रामबाग के PF न0 -04/06 के पुर्वी छोर पर बने जं0 बोर्ड के पास बहद थाना जीआरपी प्रयागराज से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...