कल्याणी देवी मंदिर में सपरिवार मातारानी का पूजा अर्चन कर आशीर्वाद लिया
प्रयागराज 11 मार्च,2022।यूपी विधानसभा चुनाव में मिली जीत भाजपा में खुशी की लहर है। प्रयागराज भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से राजापुर आवास पर बधाई संदेश कार्यक्रम के दौरान मीडिया के सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए योगी सरकार के प्रवक्ता और मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा है कि यूपी में दोबारा बीजेपी की सरकार गयी है और यह एक नया इतिहास भी बन गया है। यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार बन रही है। उन्होंने कहा है कि 30 साल का जो मिथक था कि नोएडा जाने के बाद कोई दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनता वह मिथक भी टूटा है। लोगों का अंधविश्वास टूट रहा है कि अब नोएडा जाया जा सकता है। उन्होंने अखिलेश यादव को लेकर कहा है कि मुंगेरीलाल के हसीन सपने टूट चुके हैं।अखिलेश यादव मुंगेरीलाल के सपने देख रहे थे उन्होंने इतने सपने देख लिए थे अंधविश्वास में जीने लगे। उनका एमवाई भी आने वाले समय में बहुत ज्यादा काम नहीं करेगा उसका उदाहरण मायावती है।
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने आरोप लगाया है कि विपक्ष ने बहुत कोशिश की चुनाव में पाकिस्तान और जिन्ना भी ले आये। लेकिन जनता ने केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन की सरकार के विकास कार्यों पर मोहर लगाई है। उन्होंने कहा है कि हार के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे और हार का ठीकरा ईवीएम पर ही फोड़ेंगे। सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा है कि 2022 में मैं बुलडोजर सीएम का एक्सपेरिमेंटल बॉय हूँ। उन्होंने कहा है कि बुलडोजर का नट बोल्ट व पार्ट्स सही हो गए है सरकार बनने के बाद एक बार फिर से माफिया और अपराधियों,अवैध काम के खिलाफ बुलडोजर तेजी से चलना जारी रहेगा।
सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा जनता एवं कार्यकर्ताओं के अथक प्रयास से ही शहर पश्चिमी में जीत मिली है।मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व और निर्देशन में प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में डबल इंजन की सरकार की जीत है। हमारे सामने कभी भी चुनौती नहीं होती है हम लोग सेवा भाव से जनता के बीच में काम करते हैं हम अपने बनाए गए बेंचमार्क पर ही आगे बढ़ने का प्रयास करते हैं। अभी तक कितने लोगों घर दिए गए स्वास्थ सेवाओं कितनी दी गई, कितनी रोड बनाई गई।यह बेंचमार्क अपने खुद बनाते हैं इसे चुनौती नहीं कह सकते।आप चुनौती मानते हैं हम अपना सेवाभाव मानते हैं। मुख्यमंत्री मायावती जी कई बार मुख्यमंत्री रहे आज उनके पास एक विधायक है अब आत्मचिंतन करना चाहिए।किसी भी संगठन में लीडरशिप नहीं होती है या लीडरशिप धरातल पर नहीं होते हैं तो कार्यकर्ता भी देखते रह जाते हैं जबकि सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की नीति के आधार पर सभी समाज का वोट भाजपा को मिला है।
इस मौके पर प्रयागराज महानगर,गंगापार, जमुनापार, प्रतापगढ़, जौनपुर, कौशांबी के भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं के गुलदस्तों को भेंट एवं अबीर लगाकर बधाई देने वालों की होड़ लगी थी, बधाई देने वालों में प्रमुखरूप से सांसद प्रयागराज डॉ रीता बहुगुणा जोशी,राधवेंद्र नाथ सिंह,निर्मला पासवान,डॉ कृतिका अग्रवाल,गणेश केसरवानी,विभव नाथ भारती,पवन श्रीवास्तव,राम नरेश पटेल,दिलीप प्रजापति, विजय पुर्सवानी,लेखराज सिंह पटेल,शांति भूषण मिश्रा, अक्षय त्रिपाठी, कमलेश कुमार, पारस श्रीवास्तव, रंजन शुक्ला,दिलीप प्रजापति, दीपक गुप्ता विपिन साहू, रामजी कुशवाहा,संजय साहू,विनोद भारतीय, संजय प्रजापति, दिलीप, सतीश प्रजापति, रामानंद, प्रजापति, बनवारी लाल जायसवाल, सचिन सिंह, बालकरण यादव, सुभाष चंद दिवाकर, उर्मिला शर्मा, प्रमोद कुमार यादव, रेनू गिरी, सुनील दत्त कौटिल्य, कौशलेंद्र नाथ सिंह, प्रेम नारायण केसरवानी, ज्ञान बाबू केसरवानी, दीनानाथ कुशवाहा, अजय राय,गौरव गुप्ता,राजेश श्रीवास्तव,गिरीश दुबे, अमित तिवारी, दिलीप राठौर,प्रीति पटेल,काजल पटेल, दीप माला श्रीवास्तव, नटवर लाल,नमन दीप आर्या,रामलोचन साहू,दिनेश तिवारी आदि थे। इससे पहले कल्याणी देवी मंदिर में सपरिवार मातारानी का पूजा अर्चन कर आशीर्वाद लिया।दिनभर बधाईयों का तांता लगा रहा है।