घर से भागे बच्चे को रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर ने बाल सहायता बूथ को किया सुपुर्द

प्रयागराज । रेल प्रशासन अपने सम्मानित यात्रियों को सुरक्षित रेल यात्रा उपलब्ध कराने के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में रेलवे सुरक्षा बल प्रयागराज मण्डल द्वारा यात्रियों की सुरक्षा के दायित्व के साथ ही रेल परिसम्पत्ति की सुरक्षा का दायित्व भी पूरी कुशलता के साथ निर्वहित किया जा रहा है।

इसी क्रम में  16.11.2021 को यात्री ने रेलवे स्टेशन कानपुर अनवरगंज गस्त के दौरान प्लेटफार्म नंबर 1 पर स्टेशन अधीक्षक कार्यालय के सामने 11:10 बजे एक बच्चे को संदिग्ध/सहमी अवस्था में पाया| पूछताछ करने पर उसने  अपना नाम राघवेंद्र पुत्र राजेश उम्र 12 वर्ष कानपुर नगर बताया | घर वालों   के डाटने से में नाराज होकर ट्रेन में बैठ गया| मोबाइल नंबर ना बता पाने पर तत्पश्चात उक्त बालक को आरपीएफ पोस्ट कानपुर अनवरगंज लाया गया| उसके पश्चात् उसे रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर बाल सहायता बूथ  कानपुर सेंट्रल की सदस्य श्रीमती संगीता सचान व रीता सचान  के आने पर बालक को 12:15 बजे ठीक प्रकार सुपुर्दगी नामा तैयार कर सुपुर्द किया गया।

Related posts

Leave a Comment