प्रयागराज।श्री राम लला के प्राणप्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को घरों को सजाने मंदिरों में पूजा-अर्चना व साय दीप जलाने के बाद अयोध्या धाम में श्री रामलला के जन्मभूमि के नवनिर्मित मंदिर में विराजमान श्री रामलला का दर्शन कराने का आमंत्रण विभिन्न टोलियों के माध्यम से नारीबारी, झझरा चौबे,सलैया खुर्द बजड्डी,सुरवल चंदेल, चौकठा,फुलतारा और सुरवल सहनी आदि विभिन्न बस्तियों में अक्षत वितरण कर श्रीराम जन्मभूमि फोटो,आमंत्रण अक्षत, पत्रक दे रहे है। आम जनमानस भी श्रद्धा से स्वागत कर सहयोग के सहभागी बन रहें हैं।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ खण्ड संघ चालक सूर्यकांत,मण्डल प्रमुख दिवाकर त्रिपाठी ,विहिप से बालेंद्र द्विवेदी,विवेक केसरवानी,भाजपा से जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी, ऋषि मोदनवाल,विजय सिंह, बलराम वर्मा ,सुनील श्रीवास्तव ,काशीराज वर्मा, लवकुश वर्मा, विजय बहादुर सिंह सहित दर्जनों स्वयं सेवक विचार परिवार के कार्यकर्ता उपस्थित रहें।