ग्रुप सी के मैच में Uganda के खिलाफ लय हासिल करना चाहेंगे West Indies के बल्लेबाज

सह मेजबान वेस्टइंडीज के बल्लेबाज टी20 विश्व कप में ग्रुप सी के मैच में युगांडा के खिलाफ उतरेंगे तो उनका इरादा बल्लेबाजी में अपनी कमजोरियों से पार पाने का होगा। खिताब की प्रबल दावेदार और दो बार की पूर्व चैम्पियन वेस्टइंडीज टीम ने पहले मैच में पापुआ न्यू गिनी जैसी कमजोर टीम को पांच विकेट से हराया लेकिन 137 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करने में उसके पसीने छूट गए थे। कठिन पिच पर संयम और अनुशासन की जरूरत थी लेकिन कैरेबियाई बल्लेबाज गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलते गए। चार ओवर बाकी रहते उसका स्कोर पांच विकेट पर 97 रन था। इसके बाद रोस्टन चेस (नाबाद 42) और आंद्रे रसेल (नाबाद 15) ने टीम को जीत तक पहुंचाया। पापुआ न्यू गिनी को हराकर यहां पहुंची युगांडा टीम के खिलाफ वेस्टइंडीज को चौकस रहना होगा। निकोलस पूरन को पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाकर अंत तक डटे रहना होगा। गेंदबाजों की मददगार पिच पर तेज गेंदबाज अलजारी जोसेफ और बायें हाथ के स्पिनर अकील हुसैन पिछले मैच में प्रभावी रहे थे। युगांडा ने इस मैदान पर पापुआ न्यू गिनी को 77 रन पर आउट किया। लेकिन उसके बल्लेबाज प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर सके और 19वें ओवर में तीन विकेट से मिली जीत में उनका संघर्ष साफ नजर आया।

Related posts

Leave a Comment