ग्राम सभा गोइसरा में सरकारी राशन की दुकान का चुनाव संपन्न

लालापुर । ग्राम सभा गोइसरा मे मंगलवार को सरकारी राशन की दुकान का चुनाव संपन्न हुआ।सरकारी राशन(कोटा)चयन का प्रस्ताव संबंधित अधिकारियों द्वारा किया गया, जिसमें ग्राम सभा गोइसरा के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।सरकारी राशन की दुकान के लिए दो सहायता समूह की महिलाएं आगे आई।दो समूह होने के कारण चुनाव का आयोजन किया गया, जिसमे इछौरा की शिवानी महिला सहायता समूह ने 391 मत पाकर विजयी घोषित हुई। इस दौरान ग्राम प्रधान गोइसरा रमा देवी, प्रधान पति वीरेंद्र प्रसाद पाण्डेय, ग्राम सेवक मुनिराज यादव, ग्राम पंचायत सहायिका वंदना चतुर्वेदी,रामजानकी जनकल्याण समिति अध्यक्ष शिवेंद्र पाण्डेय, सफाई कर्मी अवधेश, राजेश सहित अन्य कई ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment