गुरूपूर्णिमा पर भाजपाईयो ने प्रयागराज मे किया गुरूपूजन

प्रयागराज। तीर्थो के राजा प्रयागराज के नगरी में गुरु पूर्णिमा पर्व का विशेष धार्मिक महत्व है। इसके चलते दूरदराज से भक्त संगम पहुंचकर स्नान एवं गुरु पूर्णिमा के मौके पर अपने गुरु के दर्शन-पूजन किए। भाजपा जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती श्री वैष्णव आश्रम एवं श्रीराम देशिक सस्कृत महाविधालय दारागंज प्रयागराज मे श्री श्री 108 पुरूषोत्तमाचार्य जी महराज के गुरू पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। और कहा को सभी को सनातन धर्म को अपनाना चाहिए।
वही वरिष्ठ भाजपा नेता डाँ. संगम मिश्र ने लेटे हुए बडे हनुमान मंदिर मे दर्शन कर बडे हनुमान मंदिर के छोटे महराज  के पूजन अर्चन कर गुरूपूर्णिमा पर आशीर्वाद प्राप्त करते हुए कहा शास्त्रों और वेदों में भी भगवान ने स्वयं गुरु को बड़ा बताया है। जगत को भी इसका अनुसरण कर गुरू के बताए सदमार्ग पर चलकर जनकल्याण का कार्य करना चाहिए। जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने भी अपने गुरु पीठ बैष्णव आश्रम दारागंज मे पूजन अर्चन किया। इस अवसर पर रामबोला प्रसाद त्रिपाठी,रामेश्वरी देवी,सुनीता देवी,वशिष्ठ जी त्रिपाठी,दिव्याशू,सुमित आदि रहें।

Related posts

Leave a Comment