कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने चिकित्सा – दवा आदि की आपूर्ति तथा दिहाड़ी मजदूरों के भरण पोषण हेतु बीस लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का पत्र लिखा

प्रयागराज 26मार्च,2020। कैबिनेट मंत्री के मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री,सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम,निवेश व निर्यात प्रोत्साहन,खादी एवं ग्रामोद्योग,रेशम,एनआरआई प्रोत्साहन, हथकरघा एवं वस्त्र उद्योग विभाग मा0 सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कोरोना वायरस (कोविड-19) की भीषण परिस्थितियों व आपदा में बचाव एवं रोकथाम हेतु सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर किए जा रहे उपायों, चिकित्सा – दवा आदि की आपूर्ति तथा दिहाड़ी मजदूरों के भरण पोषण हेतु की जा रही धनराशि को दृष्टिगत रखते हुए विधान मंडल विकास निधि अंतर्गत अपने अंश धन में से बीस लाख रुपए मुख्यमंत्री राहत कोष को देने का निर्णय लिया है।
      श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने एक संदेश में प्रयागराज के निवासियों से अपील किया है कि सरकार आपकी जरूरत की सभी आवश्यक वस्तुएं आपको मुहैया कराएगी।सरकार ने इसका पूर्ण इंतज़ाम कर लिया है,आप सभी मा० प्रधानमंत्री जी के लॉकडाउन का पालन करें,अपने घर मे रहें,सुरक्षित रहें।

Related posts

Leave a Comment