केरल में कोरोना पर भारी शराबबंदी, 9 लोगों ने गंवाई जान, Online बिक्री पर विचार कर रही सरकार

देश-दुनिया में कोरोना का कहर लगातार जारी है। कोरोना पीड़ितों की संख्या भी 1300 के पार जा चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय भी कह रहा है कि आंकड़े बेशक बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन सरकार तैयार है, घबराने की जरूरत नहीं। वहीं केरल में कोरोना वायरस की चपेट में आकर एक और बुजुर्ग ने जान गंवा दी है। केरल में दूसरी मौत हुई है। लेकिन इन सबसे इतर  21 दिनों के घोषित देशव्यापी लॉकडाउन ने केरल में एक दूसरी ही त्रासदी को जन्म दे दिया है।

इस प्रदेश में कोरोना से तो 2 लोगों ने जान गंवाई लेकिन शराबबंदी से 9 लोगों की मौत हो गई। शराब की दुकानें बंद होने के कारण होतीं आत्महत्याओं का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन नौ में से सात लोगों ने जहाँ आत्महत्या की है, तो एक-एक जान क्रमशः कार्डियक अरेस्ट और आफ्टर शेव लोशन पीने के कारण गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए केरल की पिनराई विजयन सरकार ने कहा है कि राज्य सरकार आनलाइन शराब बेचने पर विचार कर रही है क्योंकि शराब का अचानक न उपलब्ध होना सामाजिक समस्याओं का कारण बन सकता है। शराब न मिलने पर कई लोगों की आत्महत्या के बाद केरल सरकार ने कहा था कि मरीज को जरूरत होने पर डॉक्टर शराब प्रिस्क्राइब कर सकते हैं।

Related posts

Leave a Comment