केन्द्रीय कारागार नैनी से सोमवार को रिहा किए गए 38 विचाराधीन कैदी

प्रयागराज। कोरोना वायरस के मद्देनजर केन्द्रीय कारागार नैनी से सोमवार की शाम 38 विचाराधीन कैदियों को रिहा गिया गया। इस तरह अबतक कुल 88 विचाराधी बन्दियों को छोड़ा गया।     उक्त जानकारी देते हुए जेलर अभय शुक्ल ने बताया कि रविवार की देरशाम 50 कैदियों को रिहा किया गया था। सोमवार दोपहर 38 विचाराधीन कैदियों को शासन से रिहा करने के लिए सूचना प्राप्त हुई। जिसमें महिलाएं एवं पुरूष शामिल है। सोमवार की शाम 38 कैदियों को रिहा करने के लिए सम्बन्धित थानों को सूचना दी गई और उन्हें रिहा करने के लिए उन्हें शौप दिया गया। जिसमें महिला एवं पुरूष बन्दी शामिल है। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश शासन को चार सौ से अधिक विचाराधीन कैदियों की सूची भेजी गई है, जैसे—जैसे सूची मिलेगी, उन्हें रिहा किया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment