देश में आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान स्वच्छता की एक पहल आज पहली अक्टूबर यानी आज से संगम नगरी प्रयागराज से शुरू होगी। अभियान का लक्ष्य 75 लाख किग्रा कचरे का 31 अक्टूबर तक निस्तारण करना है। राष्ट्रव्यापी आयोजन की शुरुआत संगमनगरी में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर चार गंगा तटों से करेंगे।केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनआइटी) के आडीटोरियम हाल में स्वच्छ भारत कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि जिस तरह स्वतंत्रता के आंदोलन में प्रयागराज के लोगों ने अग्रणी भूमिका निभाई थी, उसी तरह यहां के लोग स्वच्छता में भी इतिहास रचेंगे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के लिए लोगों में सोच विकसित करनी होगी। कहां कि स्वच्छता के लिए बलिदान नहीं, योगदान मांग रहे हैं। जैसे बंदिशों से देश को स्वतंत्र कराया गया था, उसी तरह गंदगी से देश को मुक्त कराने के लिए यह कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस दौरान स्वच्छता से करें मित्रता, छोटी सोच से बड़ी उपलब्धि प्राप्त होती है का स्लोगन भी दिया। कहा कि स्वच्छता से शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि भी होगी।महा अभियान की शुरूआत करने के लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर प्रयागराज पहुंच चुके हैं। चंद्रशेखर आजाद पार्क में केंद्रीय मंत्री ने चंद्रशेखर आजार की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इसके बाद आजाद पार्क में पौधा रोपण भी किया। इस अवसर पर उनके साथ यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, फूलपुर सांसद केशरी देवी पटेल, विधायक हर्षवर्द्धन वाजपेयी समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।इस संबंध में नेहरू युवा केंद्र के महानिदेशक विजय कुमार ने बताया कि युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय का युवा कार्यक्रम विभाग के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र संगठन (एनवाईकेएस) और राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के अलावा स्थानीय निकाय व जिला प्रशासन भी भागीदारी निभाएंगे। दोपहर एक बजे मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआइटी) से कार्यक्रम की शुरूआत होगी। दोपहर 2:30 बजे संगम तट पर वह गंगा आरती करेंगे और फिर तीन स्थानों पर स्वच्छता कार्यक्रम में शामिल होंगे।
Related posts
-
आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा देंगे’, बिहार से PM Modi की हुंकार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार में है। बिहार में उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास... -
पहलगाम हमले के बीच भारत ने छोड़ी मिसाइल, हिल गया पूरा पाकिस्तान
एक तरफ घाटी में गोलियों की आवाज गूंजी। पहलगाम में कायराना आतंकी हमले से देश गम... -
पहलगाम आतंकी हमले पर सर्वदलीय बैठक खत्म, राजनाथ ने विपक्ष को दी पूरी जानकारी
मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हम लोग को लेकर केंद्र सरकार ने...