कुंडा में सपा प्रत्याशी पर हुए हमले की चुनाव आयोग से शिकायत

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के पांचवें चरण के लिए रविवार को हुए मतदान के दौरान प्रतापगढ़ जिले में कुंडा के करेंटी व पहाड़पुर बनोही गांव में सपा और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के कार्यकर्ता भिड़ गए। दोनों पक्षों के बीच पथराव हुआ। इससे कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। कुंडा सीट से सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर हुए इस हमले की शिकायत सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र यादव व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला से की।समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया कि जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के प्रमुख व इस सीट से प्रत्याशी रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के समर्थकों ने वोटिंग प्रभावित करने के लिए सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ में लोकतंत्र की हत्या की गई और सपा के पक्ष में वोट देने वालों को रोका गया। ऐसे में आरोपितों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। समाजवादी पार्टी ने भारत निर्वाचन आयोग को भी पत्र लिखा है। कुंडा से सपा प्रत्याशी गुलशन यादव की पत्नी सीमा भी निर्दल चुनाव लड़ रही हैं। वह अपने गांव करेंटी में बूथ पर थीं। करीब 10.30 बजे उनके एजेंट अखिलेश यादव और जनसत्ता दल प्रत्याशी रघुराज प्रताप सिंह के कार्यकर्ताओं में कहासुनी हो गई। इस दौरान अखिलेश को पीटा गया। इसके बाद सपा प्रत्याशी गुलशन 11 बजे पहाड़पुर बनोही मतदान केंद्र पर पहुंचे। उन्होंने माइक्रो आब्जर्वर मो.शकील से कहा कि उन पर हमला हो गया है। वह बाहर निकले तो देखा कि मतदानकर्मियों की आधा दर्जन गाड़ियों के शीशे टूटे हैं। माइक्रो आब्जर्वर की कार के शीशे टूटे थे। एएसपी पश्चिमी रोहित मिश्रा ने गुलशन को सुरक्षित उनके घर पहुंचाया। रैयापुर में सपा एजेंट राकेश ने आरोप लगाया कि जनसत्ता दल के कार्यकर्ताओं ने अपहरण कर मारापीटा फिर छोड़ दिया।

Related posts

Leave a Comment