काउंसलिंग लाती है जीवन में टर्निंग प्वाइंट- प्रोफेसर सीमा सिंह

पत्रकारिता में कैरियर के लिए संप्रेषण आवश्यक
मुक्त विश्वविद्यालय में कैरियर काउंसलिंग शिविर का आयोजन
प्रयागराज।
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज में शुक्रवार को प्रशिक्षण एवं सेवायोजन प्रकोष्ठ तथा सूचना एवं जनसंपर्क प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में पत्रकारिता और जनसंचार में रोजगार के अवसर एवं संभावनाएं पर कैरियर काउंसलिंग शिविर का आयोजन किया गया।
कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने शिविर का उद्घाटन करते हुए कहा कि व्यक्ति की क्षमताओं को समझने में काउंसलर सहायता करते हैं। काउंसलर मनोवैज्ञानिक भी होता है। कभी-कभी व्यक्ति के जीवन में जो टर्निंग प्वाइंट आते हैं, उनका भी माध्यम काउंसलर ही होते हैं।  हमें हमारी क्षमताओं से परिचय कराने का कार्य काउंसलर बेहतर ढंग से कर सकते हैं। पत्रकारिता में कैरियर बनाने के लिए संप्रेषण बहुत आवश्यक है।  उन्होंने कहा कि मौन भी बहुत बड़ा संभाषण है। आज शिक्षण संस्थानों में कैरियर काउंसलिंग का महत्व काफी बढ़ गया है। प्रवेशार्थियों को उनकी अभिरुचि के अनुसार ही कैरियर में मार्गदर्शन देने के लिए मुक्त विश्वविद्यालय ने इस तरह के शिविर को प्रारंभ किया है जो विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल द्वारा आगे भी जारी रहेगा। जिससे यहां से निकले हुए छात्र समाज में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे।
प्रशिक्षण एवं सेवायोजन प्रकोष्ठ के प्रभारी  देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। पत्रकारिता के छात्र ऐसी जगह कैरियर बनाने जा रहे हैं जहां अपार संभावनाएं हैं। जहां उनकी क्षमता का सही उपयोग हो सकेगा। कैरियर में सफलता के लिए सतत प्रयास करते रहना चाहिए। इस अवसर पर डॉ साधना श्रीवास्तव,डॉ सतीश चंद्र जैसल एवं डॉ प्रभात चंद्र मिश्र आदि ने पत्रकारिता के छात्रों को पत्रकारिता के क्षेत्र में रोजगार के विभिन्न आयामों से अवगत कराया।
कैरियर काउंसलिंग शिविर का संचालन डॉ साधना श्रीवास्तव ने एवं धन्यवाद मानविकी विद्या शाखा के निदेशक प्रोफेसर सत्यपाल तिवारी ने ज्ञापित किया।

Related posts

Leave a Comment