नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से कल लगातार तीसरे दिन ईडी ने पूछताछ की। इस बीच राहुल से ईडी की पूछताछ का विरोध कर रहे कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने दिल्ली पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया। इसके चलते कांग्रेस ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ 24 अकबर रोड पर बिना उकसावे के पार्टी कार्यकर्ताओं में प्रवेश करने और उन पर हमला करने की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत नई दिल्ली के तुगलक रोड पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई।राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के खिलाफ आंदोलन कर रही कांग्रेस ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में दिल्ली पुलिस के जबरन घुसने की घटना को प्रजातंत्र की हत्या करार देते हुए मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला। कांग्रेस नेता सुरजेवाला ने कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर प्रमुख विपक्षी दल के मुख्यालय में घुसकर पुलिस ने नेताओं और कार्यकर्ताओं की पिटाई की जो देश की स्वतंत्रता के 75 वर्षों में कभी नहीं हुआ। इस घटना को लेकर आग बबूला कांग्रेस ने दिल्ली पुलिस को चेतावनी दी कि इस हरकत का हिसाब लिया जाएगा तो केंद्र सरकार को आगाह किया कि उसके सब्र की परीक्षा न ली जाए।पूर्व गृह मंत्री व पार्टी नेता पी चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा कि पुलिस ने कांग्रेस मुख्यालय में जो किया वह हमारी स्वतंत्रता का अपमानजनक उल्लंघन था। पुलिस के पास कोई तलाशी या गिरफ्तारी का वारंट नहीं था, फिर भी उसने मुख्यालय में प्रवेश किया, सांसदों सहित कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं को निकाल कर बाहर सड़क पर निकाल दिया। ऐसा कर लोकतंत्र के हर कानूनी और राजनीतिक मानदंडों का उल्लंघन किया गया है और हम इस पुलिसिया कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। दिल्ली पुलिस ने कहा कि बुधवार को प्रदर्शन के दौरान पांच सांसदों समेत 240 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया। पुलिस का कहना था कि मना करने के बावजूद कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता प्रतिबंधित क्षेत्रों में प्रदर्शन कर अशांति पैदा करने की कोशिश कर रहे थे। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार केवल जंतर-मंतर पर ही किसी भी प्रकार के जुलूस और विरोध जताने की अनुमति थी।
Related posts
-
आतंकियों को कल्पना से भी बड़ी सजा देंगे’, बिहार से PM Modi की हुंकार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार में है। बिहार में उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास... -
पहलगाम हमले के बीच भारत ने छोड़ी मिसाइल, हिल गया पूरा पाकिस्तान
एक तरफ घाटी में गोलियों की आवाज गूंजी। पहलगाम में कायराना आतंकी हमले से देश गम... -
पहलगाम आतंकी हमले पर सर्वदलीय बैठक खत्म, राजनाथ ने विपक्ष को दी पूरी जानकारी
मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हम लोग को लेकर केंद्र सरकार ने...