एशा देओल ने मां हेमा मालिनी संग मनाया नेशनल सिनेमा डे

नेशनल सिनेमा डे है। ऐसे में हर जगह थिएटर्स में इसकी धूम देखने को मिल रही है। आमजन से लेकर हर बड़े-बड़े सेलिब्रिटी भी थिएटर्स में जाकर फिल्में देख रहे हैं। अब एक्ट्रेस एशा देओल ने भी अपनी मां हेमा मालिनी के साथ फिल्म देखी, जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है।एशा देओल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह वहां पर अपने फैंस के साथ अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी चीजें शेयर करती रहती हैं। एक्ट्रेस कभी पिता धर्मेंद्र, तो कभी मां के साथ तस्वीरें शेयर कर फैंस को झलकियां दिखाती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है।एशा देओल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में वह नेशनल सिनेमा डे के मौके पर अपनी मां ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी के साथ जश्न मनाते हुए नजर आ रही हैं। दोनों एक्ट्रेस एक साथ मिलकर थिएटर में फिल्म देखते हुए दिखाई दे रही हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए एशा ने कैप्शन में लिखा ‘एक मात्र ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी के साथ राष्ट्रीय सिनेमा दिवस मना रही हूं।

फोटो में देखा जा सकता है कि एशा देओल ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वह और हेमा मालिनी थिएटर में बैठे नजर आ रहे हैं। एशा सेल्फी क्लिक करते हुए दिखाई दे रही हैं। इस दौरान उन्होंने डेनिम जैकेट पहन रखी है और हेमा मालिनी पेस्टल ब्लू कलर का एथनिक सूट पहने नजर आ रही हैं। फैंस को भी दोनों एक्ट्रेस की यह तस्वीर काफी पसंद आ रही है।

फैंस ने किए कमेंट

एशा देओल और हेमा मालिनी की इस फोटो पर उनके फैंस लगातार कमेंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा ‘हेमा जी मैंने आज तक आप जैसी परफेक्ट पर्सनैलिटी नहीं देखी’। वहीं, कुछ लोगों ने उनकी तस्वीर पर इमोजी के जरिए कमेंट कर प्रतिक्रिया दी।

Related posts

Leave a Comment