एक भारत श्रेष्ठ भारत का प्रतीक बनेगा मेरी माटी मेरा देश अभियान -राजेश केसरवानी

भाजपाइयों ने मेरी माटी मेरा देश अभियान से जुड़ने का लिया संकल्प
===================
प्रयागराज ।
भारतीय जनता पार्टी कीडगंज मंडल के कार्यकर्ताओं ने सरस्वती घाट पार्क कीडगंज में वृक्षारोपण किया इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के द्वारा देश की आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 9 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक आयोजित होने वाले मेरी माटी मेरा देश अभियान से जुड़ने के लिए अपने हाथों में वतन की मिट्टी लेकर मातृभूमि के प्रति कर्तव्य निभाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा राष्ट्र के प्रति लिए गए पंच प्रण का संकल्प लिया इस अवसर पर मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में चलने वाला यह अभियान एक भारत श्रेष्ठ भारत का प्रतीक बनेगा और देश के नौजवानों को अपनी मातृभूमि अपनी माटी के प्रति कर्तव्य निभाने को प्रेरित करेगा और देश के प्रति कुर्बान हुए अमर क्रांतिकारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और वीर सैनिकों का बलिदान की स्मृतियों को हर देशवासी स्मरण करेगा और कहा कि इस अभियान के अंतर्गत देश के कोने कोने से लगभग देश की मिट्टी से भरी 7500 अमृत कलश पौधे के साथ गांव  नगर शहर से होते हुए दिल्ली स्थित नेशनल मेमोरियल वार के प्रांगण में  स्थापित होगी ऐसे में प्रयागराज से गुजरने वाली  अमृत कलश की यात्रा में अमर क्रांतिकारियों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और वीर सैनिकों के बलिदान के सम्मान में भारतीय जनता पार्टी का हर एक कार्यकर्ता शामिल होगा और इस यात्रा को सफल बनाने के लिए  जन-जन को मेरी माटी मेरा देश अभियान से जोड़ने का कार्य करेगा
       इस अवसर पर संकल्प लेने वालों में मुख्य रूप से भाजपा महानगर उपाध्यक्ष विवेक अग्रवाल,मंडल अध्यक्ष मनोज मिश्रा, आभा भारती गोस्वामी, डीपी मिश्रा सत्येंद्र तिवारी रमेश जायसवाल मीनू पांडे ,किरन सिंह ,ममता क्वात्रा ,मंजू देवी आदि रहे

Related posts

Leave a Comment