उपमुख्यमंत्री का भाजपा के कार्यकर्ताओ ने किया जगह-जगह स्वागत

प्रयागराज। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का भाजपा किसान मोर्चा ज़िलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में मांडा रोड,चिलबिला,मेजा रोड,भीरपुर,करछना व लैप्रोसी चौराहा पर जोरदार स्वागत अभिनन्दन किया गया। स्वागत अभिन्दन मे जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती,विधायक मेजा नीलम करवरिया,विधायक कोरावं राजमणि कोल,भाजपा नेता अशोक सिंह आदि भी उपस्थित होकर अपने उपमुख्यमंत्री स्वागत से अभिभूत उपमुख्यमंत्री ने किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष एवं कार्यकर्ताओ की प्रसंसा की। इस अवसर पर जिला महामंत्री आदेश कुमार सिंह,तारा शंकर पांडेय,गिरीश कुमार चतुर्वेदी,सेवालाल पटेल,राजेश शुक्ला,योगेश पांडे,सुभाष पयासी,मुकेश पांडेय,कृष्ण चंद्र पटेल,जीत नारायण श्रीवास्तव,अखिलेश शुक्ला, रवि शंकर दुबे,रामबली मौर्य, मिथिलेश मौर्य, सूर्य बली पटेल, नीतू सिंह, सरोज सोनकर, अनिल चौधरी,कमलेश साहू,सीपक द्विवेदी चंद्र भूषण सिंह धर्मेंद्र पटेल राजकमल तिवारी,दिव्याशूँ चतुर्वेदी आदि लोग रहे।

Related posts

Leave a Comment