प्रयागराज। रेल गांव स्थित रेलवे स्टेडियम में उत्तर मध्य रेलवे महाप्रबंधक एकादश एवं मंडल रेल प्रबंधक एक आदर्श के मध्य एक मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस मैच में महाप्रबंधक एकादश ने मंडल रेल प्रबंधक एकादश को 20 रनों से हराकर विजय प्राप्त की।
इस 20-20 ओवरों के मैच में महाप्रबंधक एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 118 रन बनाए। इसमें टीम के कप्तान महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे प्रमोद कुमार ने सर्वाधिक 27 रन, शिवम शर्मा ने 14 रन, सत्येंद्र ने 13 रन, शैलेंद्र कपिल ने 9 रनों का योगदान दिया ।
मंडल रेल प्रबंधक एकादश की ओर से राहुल ने 2 विकेट, अंकुर ने दो विकेट और अभिषेक ने 1 विकेट चटकाए।
बाद में बल्लेबाजी करते हुए मंडल रेल प्रबंधक एकादश 20 ओवरों में मात्र 98 रन ही बना सके इसमें राहुल के 17 अनस के 13 और वीरेंद्र का का 8 रनों का योगदान रहा और महाप्रबंधक एकादश की ओर से श्री शरद मेहता ने और अमित मालवीय ने तीन-तीन विकेट, विजय द्विवेदी ने 2 विकेट और शैलेंद्र कपिल ने 1 विकेट हासिल किया ।मैच में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज प्रमोद कुमार, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज शरद मेहता और सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षण का पुरस्कार राहुल को दिया गया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने सभी को शुभकामनाएं देते हुये कहा कि खेल हमें निरंतर आगे बढ़ने और टीम भावना के साथ खेलते हुए जीतने के लिए प्रेरित करते हैं।
उन्होंने सभी उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ की इस आयोजन के लिए की सराहना की।
इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा ने सभी को पुरस्कार वितरित किए।