ईरान के सैन्य संयंत्र में जोरदार धमाका, रक्षा मंत्रालय ने बताया नाकाम ड्रोन हमला

ईरान के केंद्रीय शहर इस्फहान से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक सैन्य संयंत्र में एक जोरदार धमाका हुआ है। ईरानी राज्य प्रसारक आईआरआईबी ने रविवार तड़के अपनी वेबसाइट पर ये जानकारी दी। वहीं रक्षा मंत्रालय ने  इसे एक नाकाम ड्रोन हमला बताया। मंत्रालय ने यह नहीं बताया कि हमले को अंजाम देने का संदेह किस पर है।

किसी तरह की जनहानि नहीं
इससे पहले आईआरआईबी ने अधिक विवरण दिए बिना बताया कि विस्फोट रक्षा मंत्रालय के गोला-बारूद निर्माण केंद्रों में से एक में हुआ। इस दौरान एक ड्रोन को मार गिराया गया और अन्य ड्रोन को पकड़ लिया गया था और इसे भी नष्ट कर दिया गया। मंत्रालय ने कहा कि इस असफल हमले में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है और किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। हालांकि, इस दौरान फैक्ट्री की छत को मामूली क्षति पहुंची है।

हमले से देश के विकास पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला: ईरान
ईरानी रक्षा मंत्रालय ने अपने बयान में आगे कहा कि हमले ने उनकी मिलिट्री फैक्ट्री को प्रभावित नहीं किया है। मंत्रालय ने आगे कहा कि हमले की साजिश से देश के विकास पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। मालूम हो कि पिछले कुछ सालों में ईरानी सैन्य, परमाणु और औद्योगिक सुविधाओं के आसपास कई धमाके हुए हैं और आग भी लगी है।

Related posts

Leave a Comment