इंटर हाउस वालीबाल टूर्नामेन्ट का समापन

पुरुष वर्ग में रेड हाउस ने जीता फाइनल, महिला वर्ग में पिंक हाउस बना विजेता
नैनी, प्रयागराज। सैम हिगिनबॉटम यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर, टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज (शुआट्स) में शुक्रवार को पुरुष और महिला वर्ग में इंटर हाउस वॉलीबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। पुरुष वर्ग में फाइनल मैच वॉलीबॉल कोर्ट में रेड हाउस और येलो हाउस के बीच खेला गया। रेड हाउस ने फाइनल मैच 25-22, 25-20 से जीतकर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। पिंक हाउस तीसरे स्थान पर रहा जबकि ब्लू हाउस को चौथे स्थान पर संतोष करना पड़ा।
महिला वर्ग में पिंक हाउस ने फाइनल मैच में येलो हाउस के खिलाफ 25-17, 25-21, 15-10 से जीत दर्ज की व खिताब पर कब्जा जमाया। ब्लू हाउस तीसरे स्थान पर रहा जबकि रेड हाउस को चौथे स्थान पर संतोष करना पड़ा। एथलेटिक्स समिति के अध्यक्ष डॉ. सी जे वेसली ने श्री आशीष मैसी (वॉलीबॉल प्रभारी) को इंटर हाउस वॉलीबॉल टूर्नामेंट के लिए सफल आयोजन के लिये धन्यवाद दिया।
मुख्य अतिथि जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री प्रभात कुमार राय थे, जिन्हें डॉ. सी.जे. वेस्ले ने पौधा प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उपस्थित राष्ट्रीय खिलाड़ी श्री आनंद शर्मा को डॉ. देवराज बडागु द्वारा सम्मानित किया गया।
श्री पंकज शुक्ला, राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं संयुक्त सचिव जिला वॉलीबॉल संघ प्रयागराज को भी डॉ. शामला एस मसीह, चीफ वार्डन द्वारा सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि ने ईश्वर से प्रार्थना की कि विश्वविद्यालय में फिर से अच्छे दिन आए और खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएं। मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को सच्ची खेल भावना और जुनून के साथ खेल खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने फाइनल मैच के समापन समारोह के अवसर पर विजेता और उपविजेता टीम को बधाई भी दी।
पुरस्कार वितरण के समय खेल समिति के अध्यक्ष डॉ. सीजे वेस्ले, डॉ. देवराज बडगू, श्री गुप्तेश्वर राय, डॉ. प्रियंका सिंह, श्री मनीष टिर्की, श्री मोहम्मद मजीद, डॉ. गौरव यादव सहित शारीरिक शिक्षा विभाग के कर्मचारी एवं छात्र मौजूद थे।
पुरुष वर्ग में रेड हाउस के राहुल शर्मा टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे जबकि टूर्नामेंट के होनहार खिलाड़ी का पुरस्कार येलो हाउस के रतन सोनी को दिया गया। इसी प्रकार महिला वर्ग में टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी येलो हाउस की अंजना मिश्रा रहीं जबकि टूर्नामेंट की होनहार खिलाड़ी का पुरस्कार पिन हाउस की कंचन राय को दिया गया।

Related posts

Leave a Comment