आर आर बी इलाहाबाद और उत्तर मध्य रेलवे के संयुक्त आउटरीच शिविरों में अबतक मिले 1372 शंका/सुझाव

प्रयागराज।

रेल प्रशासन द्वारा रेलवे भर्ती  परीक्षाओं के अभ्यर्थियों की आशंकाओं के निराकरण के लिए आउटरीच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित हो रहे शिविरों एवं ऑनलाइन माध्यमों से अबत 2 लाख से अधिक प्रत्यावेदन/शंका एवं सुझाव प्राप्त हो चुके हैं।

उत्तर मध्य रेलवे और रेल भर्ती बोर्ड इलाहाबाद के तत्वावधान में प्रयागराज में कोरल क्लब, रेलवे इंस्टीट्यूट आगरा, बंदेलखंड इंस्टीट्यूट झासी में संयुक्त रूप से तीन शिविरों का आयोजन किया जा रहा है और साथ ही मेल और गूगल फॉर्म के माध्यम से भी प्रत्यावेदन/शंका एवं सुझाव प्राप्त किए जा रहें हैं। ज्ञात हो कि आज दिनांक 04 फरवरी 2022 तक कुल     1372 सुझाव प्राप्त हो चुके है। इसमें आगरा में 5 झांसी में 16  तथा प्रयागराज के शिविर 08 शंका/सुझाव प्रप्त हुए हैं। इसके अतिरिक्त गूगल फॉर्म से 1033 तथा मेल से 310  प्रत्यावेदन प्राप्त हुए हैं।

Related posts

Leave a Comment