प्रयागराज। आयुष यादव के अर्धशतक (87 रन, 59 गेंद, 12 चौके) की मदद से त्रिवेणीपुरम स्पोर्ट्स क्लब ने शिवपुर क्रिकेट अकादमी वाराणसी को 98 रन से हराकर यश हॉस्पिटल ट्रॉफी अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में पूर्ण अंक प्राप्त किये।
डीएवी कालेज मैदान पर बुधवार से शुरू हुई प्रतियोगिता में त्रिवेणीपुरम स्पोर्ट्स क्लब ने 29.5 ओवर में 192 रन (आयुष यादव 87, अथर्व यादव 35, पीयूष पांडेय 22, हर्ष 3/21, द्रिशकांत यादव व हिमांशु दो-दो विकेट) बनाकर शिवपुर क्रिकेट अकादमी को 24.4 ओवर में 94 रन (हर्ष 25, राज पटेल व प्रथम पांडेय तीन-तीन विकेट) पर समेट दिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन इलाहाबाद विश्वविद्यालय के क्रिकेट कोच देवेश मिश्र ने किया।