आदित्य के शतक से डीएवी अकादमी को मिली जीत

प्रयागराज। आदित्य तिवारी (113 रन, 98 गेंद, 16 चौके, एक छक्का) की बदौलत रिजवी कप अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में डीएवी क्रिकेट अकादमी ने वर्मा क्रिकेट क्लब को 17 रन से हराकर पूरे अंक जुटाये। एक अन्य मुकाबले में फोर्ड स्कूल अकादमी ने आकाश कुमार साहू के अर्धशतक (92 नाबाद, 90 गेंद, 11 चौके, एक छक्का) से सीएवी को सात विकेट से हराया।
डीएवी मैदान पर मंगलवार को खेले गये मैच में डीएवी अकादमी ने 30 ओवर में 190 रन (आदित्य तिवारी 113, स्वास्तिक सिंह 44, विराजमान, विनीत एवं पीयूष मिश्र दो-दो विकेट) बनाकर वर्मा क्लब को 30 ओवर में 173 रन (अथर्व प्रजापति 35, सिद्धार्थ सिंह 32, शुभम यादव 31, चंदन सिंह 22, प्रिंस व स्वास्तिक सिंह दो-दो विकेट) पर सीमित किया।
प्रतियोगिता में सोमवार को खेले गये मैच में सीएवी ने 30 ओवर में 169 रन (यतींद्र मोहन 94, विपुल द्विवेदी 43, राजेंद्र प्रसाद व आकाश शुक्ल दो-दो विकेट) बनाये। जवाब में फोर्ड स्कूल अकादमी ने 26.3 ओवर में 3 विकेट पर 170 रन (आकाश कुमार साहू 92 नाबाद, शिवा व विपुल एक-एक विकेट) बना लिये।

Related posts

Leave a Comment