आईईआरटी के अध्यक्ष एवं मंडलायुक्त ने आज संस्थान का किया निरीक्षण

प्रयागराज । आईईआरटी में हुई गूगल डेवलपर स्टूडेंट क्लब की स्थापना। एमएनएनआईटी एवं आईआईआईटी प्रयागराज के बाद शहर का तीसरा संस्थान जहां इस क्लब की स्थापना की गई है। बच्चों को नौकरी एवं नवीनतम तकनीकी ज्ञान दिलाने में मिलेगा फायदा। छात्रों को तकनीकी प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट में मदद हेतु संस्थान ने शॉटिंग हैट टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड एवं टेस्टबुक एजुकेशन सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के साथ साइन किया मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग। इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड रूरल टेक्नोलॉजी के अध्यक्ष के रूप में मंडलायुक्त संजय गोयल ने आज संस्थान का निरीक्षण करते हुए डायरेक्टर एवं अध्यापकों के साथ वहां चलाए जा रहे पाठ्यक्रमों एवं उनके संचालन में आ रही समस्याओं संबंधित बैठक की। उन्होंने सर्वप्रथम संस्थान द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न डिप्लोमा एवं डिग्री पाठ्यक्रमों पर बिंदुवार चर्चा की तथा हर पाठ्यक्रम के संचालन में आ रही समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने किस पाठ्यक्रम के अंतर्गत क्या सिलेबस पढ़ाया जा रहा है उसके बारे में भी जानकारी ली जिस पर संस्थान के निदेशक डॉ विमल मिश्रा एवं अन्य अध्यापकों ने उन्हें विभिन्न पाठ्यक्रमों संबंधित जानकारी दी। बच्चों के प्लेसमेंट के बारे में पूछने पर उन्हें यह अवगत कराया गया कि संस्थान में लगभग 60% बच्चों का प्लेसमेंट पिछले साल हो गया था जिसमें से कुछ बच्चों को मल्टीनैशनल कंपनियों में भी नौकरी मिली है। निदेशक आईआरटी ने मंडलायुक्त को यह भी अवगत कराया की छात्रों को तकनीकी प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट में मदद करने हेतु संस्थान ने 2 तकनीकी कंपनियों, शॉटिंग हैट टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड एवं टेस्टबुक एजुकेशन सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के साथ मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग भी साइन किया है। इसके अतिरिक्त संस्थान में गूगल डेवलपर स्टूडेंट क्लब की स्थापना भी हाल ही में हो गई है जिसके पश्चात एमएनएनआईटी एवं आईआईआईटी प्रयागराज के बाद वह शहर का तीसरा संस्थान बन गया है जहां इस क्लब की स्थापना हुई है। गूगल डेवलपर स्टूडेंट क्लब गूगल कंपनी का सोशल वेलफेयर इनीशिएटिव के अंतर्गत एक विशेष क्लब है जो दुनिया भर के बच्चों को नौकरी एवं नवीनतम तकनीकी का ज्ञान निशुल्क दिलाने में मदद करता है।
तत्पश्चात मंडलायुक्त ने संस्थान के विभिन्न विभागों का निरीक्षण करते हुए कंप्यूटर लैब, केमिस्ट्री लैब एवं लाइब्रेरी में स्वयं जाकर छात्रों से अध्ययन एवं अध्यापन में आ रही समस्याओं की जानकारी ली। निरीक्षण के उपरांत उन्होंने निदेशक आईआरटी को कैंपस एवं हॉस्टल में साफ सफाई एवं भोजन की और बेहतर व्यवस्था तथा कंप्यूटर लैब्स में सॉफ्टवेयर अपडेट्स निरंतर कराते रहने के निर्देश भी दिए।

Related posts

Leave a Comment