अपहरणकर्ता दो साल बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे

होलागढ़/ प्रयागराज।
साहिद पुत्र सादिक निवासी टिकरी थाना नवाबगंज के द्वारा 2019 में होलागढ़ के एक आदमी का अपहरण कर लिया था।मांग पूरी होने पर अपहृत युवक को छोड़ दिया था परन्तु परिवार वालो ने होलागढ़ थाने में नामजद मुकदमा पंजीकृत करवा दिया था।आज गस्त के दौरान होलागढ़ थाने में तैनात तेज तर्रार दरोगा राम हरीश के हत्थे लाला का पूरा में चढ़ गया।आवश्यक कार्यवाही करते हुए साहिद को जेल भेजा गया।गिरफ्तार करने वाली टीम में का0  सर्वेस यादव व अजय पटेल की भूमिका भी सराहनीय रही।

Related posts

Leave a Comment