अखिलेश यादव ने हण्डिया में चुनावी जनसभा को संबोधित किया

प्रयागराज।
हण्डिया तहसील के पॉलीटेक्निक ग्राउंड में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चुनावी जनसभा को संबोधन के दौरान कहा कि जिस प्रकार से मौजूदा सरकार निजीकरण कर रहे उससे नवजवानों को भारी समस्या झेलना पड़ेगा बढ़ती महंगाई  ने आम जनता की कमर तोड़ दी है। वही पर उन्होंने नवजवानों को लेकर कहा कि  नौजवानों की तैयारिया करते करते उनकी उम्र बढ़ गई पर नौकरी नही मिली। और अगर समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो युवाओं को रोजगार मिलेगा।उन्होंने हण्डिया के निवासियों से हाकिम लाल बिन्द के पक्ष में वोट डालने की बात कही कार्यक्रम में सामाजिक पार्टी के जिलाध्यक्ष योगेश यादव, विधानसभा अध्यक्ष रामाकांत बंगाली,सुरेश चंद्र मौर्या पूर्व ब्लॉक् प्रमुख ,निधि यादव प्रवक्ता समाजवादी पार्टी एव शकील राईन ,निजाम राईन,  शाहिद समाजवादी, आशीष यादव, आवेस राईन गुलफाम शाह,अजय यादव,मेराज अहमद, मो. आरिफ ,अन्य संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे

Related posts

Leave a Comment