प्रयागराज । श्री गणपतिजी सदा सहाय फाउंडेशन के वार्षिक सम्मान समारोह डीएवी कॉलेज सभागार में मुख्य अतिथि महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने प्रयागराज के जाने-माने कवि-कलाकार व राज्य ललित कला अकादमी संस्कृति विभाग उ०प्र० के कार्यकारिणी सदस्य तथा संस्कार-भारती प्रयागराज के कला-प्रमुख रवीन्द्र कुशवाहा को कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी द्वारा हस्ताक्षरित, प्रयागराज गौरव सम्मान पत्र-2022 तथा पुष्पगुच्छ प्रदान करके मंच पर सम्मानित किया।
श्री गणपति जी सदा सहाय फाउंडेशन के अध्यक्ष अखिलेश सहाय संयोजक प्रीति सहाय तथा सहसंयोजक सृष्टि सिंह ने बताया कि संस्था ने जिला स्तर पर विद्यार्थियों की कला प्रतिभा व योग्यता निखारने के लिए चित्रकला, निबंध, व सुंदर अक्षर लेखन प्रतियोगिता कराई थी जिसका पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी तथा विशिष्ट अतिथि महामंडलेश्वर किन्नर अखाड़ा कौशल्या नंदगिरी ने किया तथा व्यापार मंडल अध्यक्ष विजय अरोरा, पार्षद साहिल अरोरा, डॉ शरद सांगलू, अमित विक्रम मिश्रा, प्रधानाचार्य लाल चंद्र पाठक, मनीषा,एस. जयसवाल, इंदु खुराना आदि को भी अपने कर कमलों से सम्मानित किया। अंत में संस्थाध्यक्ष अखिलेश सहाय ने अतिथियों, अभिभावकों व छात्रों का हार्दिक अभिनंदन करते हुए आभार प्रकट किया।